image1 image2 image3

HELLO I'M ROHIT KUMAR

दिल्ली रोडरेज: मुख्य आरोपी सलीम गिरफ्तार और भी...

दिल्ली के तुर्कमान गेट हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सलीमुद्दीन उर्फ सलीम है. आरोप है कि रविवार की रात शाहनवाज की सबसे ज्यादा पिटाई उसी ने की थी. इस केस में अब तक कुल 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एक आरोपी फरार है. पुलिस ने उस आई 20 कार को भी बरामद कर लिया है जिसमें वारदात की रात सभी आरोपी सवार थे.
गौरतलब है कि दिल्ली वासी शाहनवाज रविवार रात अपने 2 बच्चों के साथ अपनी बाइक से घर जा रहा था, जैसे ही उसके बाइक तुर्कमान गेट पर पहुंची, उसी दौरान शाहनवाज की बाइक एक आई-20 कार से टकरा गई. आई-20 कार में 3 से 4 लोग सवार थे.

टक्कर के बाद पहले तो बाइक सवार शाहनवाज से कार सवार युवकों की कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की आई-20 कार सवार युवकों ने शाहनवाज की पिटाई करना शुरू कर दी. शाहनवाज को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Share this:

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment